क्या भाजपा सरकार कांग्रेस प्रवक्ता को न्यायाधीश बनाने की सिफारिश करेगी: गाडगिल

क्या भाजपा सरकार कांग्रेस प्रवक्ता को न्यायाधीश बनाने की सिफारिश करेगी: गाडगिल

क्या भाजपा सरकार कांग्रेस प्रवक्ता को न्यायाधीश बनाने की सिफारिश करेगी: गाडगिल
Modified Date: August 10, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: August 10, 2025 8:59 am IST

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता अनंत गाडगिल ने पूछा है कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कभी उनकी पार्टी के किसी प्रवक्ता को उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश करेगी।

हाल में उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा वकील एवं भाजपा के पूर्व प्रवक्ता आरती साठे को मुंबई उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की खबरों के बाद विवाद छिड़ गया।

भाजपा ने कहा कि आरती साठे ने 2023 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

 ⁠

गाडगिल कांग्रेस के प्रवक्ता हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि कुछ कांग्रेस प्रवक्ता प्रख्यात वकील हैं।

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या भाजपा सरकार किसी कांग्रेस प्रवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश करेगी?’’

अन्ना मैथ्यू बनाम उच्चतम न्यायालय और कृष्णमूर्ति बनाम भारत संघ जैसे मामलों में शीर्ष अदालत के ऐतिहासिक फैसलों का हवाला देते हुए गाडगिल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि केवल राजनीतिक पृष्ठभूमि के आधार पर किसी उम्मीदवार को न्यायिक पद के लिए अनुशंसित किए जाने से अयोग्य नहीं ठहराया जाना चाहिए, फिर भी पार्टी के एक पूर्व प्रवक्ता की नियुक्ति के नैतिक निहितार्थ बेहद परेशान करने वाले हैं।

इस संबंध में भाजपा ने तर्क दिया कि कांग्रेस सरकारों ने पूर्व में ऐसी सिफारिशें की थीं, जिस पर पलटवार करते हुए गाडगिल ने कहा कि किसी भी कांग्रेस सरकार ने न्यायिक पद के लिए अपने प्रवक्ता की सिफारिश कभी नहीं की।

गाडगिल ने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या यह स्वीकार्य है कि एक व्यक्ति जो किसी राजनीतिक दल का चेहरा रहा हो, न्यायपालिका का चेहरा बन जाए।

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या यह नैतिक रूप से सही है कि एक व्यक्ति जो किसी राजनीतिक दल का चेहरा रहा हो, न्यायपालिका का चेहरा हो सकता है?’’

भाषा सुरभि खारी

खारी


लेखक के बारे में