शादी कर कई पुरुषों से ठगी करने की आरोपी महिला नागपुर में गिरफ्तार

शादी कर कई पुरुषों से ठगी करने की आरोपी महिला नागपुर में गिरफ्तार

शादी कर कई पुरुषों से ठगी करने की आरोपी महिला नागपुर में गिरफ्तार
Modified Date: August 2, 2025 / 08:32 pm IST
Published Date: August 2, 2025 7:25 pm IST

नागपुर, दो अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला को 12 से अधिक पुरुषों से कथित तौर पर शादी करने के बाद उन्हें ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गिट्टीखदान पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि समीरा फातिमा उर्फ समराला उर्फ सीमा को एक गुप्त सूचना के बाद सिविल लाइंस इलाके में एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह एक साल से अधिक समय से फरार थी। उसने कारोबारी गुलाम पठान से शादी की और फिर रुपये लेकर उसके खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज कराया। पठान ने गिट्टीखदान पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद जांच शुरू हुई। उसने खुद को तलाकशुदा स्कूल टीचर बताकर एक बैंक प्रबंधक को भी इसी तरह ठगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘जब बैंक प्रबंधक को उसने ब्लैकमेल किया और 50 लाख रुपये की मांग करने लगी तो पीड़ित ने मनकापुर थाने में मामला दर्ज कराया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला ने इस तरह कथित तौर पर 12 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। जांच अधिकारी शारदा भोपाले ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। समीरा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अब तक, पठान और सात अन्य पुरुषों ने दावा किया है कि महिला ने उनके साथ ठगी की।’’

पीड़ितों ने बताया कि आरोपी के साथ एक मौलाना और एक वकील सहित अन्य लोग भी हैं जो उसकी मदद कर रहे हैं।

भाषा खारी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।