भिवंडी में ट्रक की चपेट में आई महिला, बच्चे की मौत
भिवंडी में ट्रक की चपेट में आई महिला, बच्चे की मौत
ठाणे, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अस्पताल के बाहर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और चार साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को भिवंडी शहर में इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल के मुख्य द्वार के पास हुई।
निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शांतिनगर क्षेत्र निवासी पीड़िता सोनी बानो अस्पताल में अपने भाई का ईलाज कराने आई थी। अपने चार वर्षीय रिश्तेदार के साथ सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि लड़के को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘जांच जारी है और हम सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की जांच कर रहे हैं।’’
भाषा
नरेश
नरेश

Facebook



