बेमौसम बारिश को लेकर नांदेड़ में 26 से 29 अक्टूबर के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी
बेमौसम बारिश को लेकर नांदेड़ में 26 से 29 अक्टूबर के लिए 'येलो' अलर्ट जारी
नांदेड़, 26 अक्टूबर (भाषा) मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 से 29 अक्टूबर के बीच नांदेड़ में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ हल्की बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान किया है और इस संबंध में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।
अधिकारियों ने यहां के निवासियों से इस दौरान सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है।
एक अधिकारी ने कहा कि बिजली गिरने के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए, ताकि उन्हें कोई नुकसान न हो।
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष

Facebook



