मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) प्रसिद्ध लेखक पाउलो कोएल्हो द्वारा की गई तारीफ के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान ने शुक्रवार को उनका आभार व्यक्त किया।
ट्विटर पर शाहरुख के 30 जनवरी के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए उपन्यासकार ने ‘महान अभिनेता’ के रूप में उनकी प्रशंसा की थी।
अभिनेता संबंधित पोस्ट में मुंबई स्थित अपने घर ‘मन्नत’ के बाहर अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
उनके ट्वीट के जवाब में, शाहरुख ने लेखक को ‘बहुत दयालु’ होने के लिए धन्यवाद दिया और उनसे जल्द मिलने की उम्मीद जताई।
शाहरुख ने लिखा, ‘मेरे दोस्त, तुम हमेशा बहुत दयालु हो। जल्द मिलते हैं। तुम्हारा भला हो।’
कोएल्हो ने बृहस्पतिवार को अपनी पोस्ट में अपने फॉलोअर्स से शाहरुख की 2010 की ड्रामा फिल्म ‘माई नेम इज खान’ देखने को कहा था।
उन्होंने लिखा था, ‘‘किंग। लीजेंड। दोस्त। लेकिन इन सबसे ऊपर महान अभिनेता (उन लोगों के लिए जो पश्चिम में उन्हें नहीं जानते, मैं दृढ़ता से ‘माई नेम इज खान’ फिल्म देखने के लिए कहता हूं।’’
कोएल्हो और शाहरुख अकसर सोशल मीडिया पर बातचीत करते रहे हैं।
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित शाहरुख की ‘पठान’ ने नौ दिन में दुनिया भर में 696 करोड़ रुपये की कमाई की है।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई : 21 मार्च को एक दिन में हुई पिछले…
16 hours ago