ट्रेकिंग करते खाई में 150 फीट नीचे गिरा युवक, संदिग्ध स्थिति में मिला शव..

The young man fell 150 feet in the ditch while trekking, the dead body was found in suspicious condition

ट्रेकिंग करते खाई में 150 फीट नीचे गिरा युवक, संदिग्ध स्थिति में मिला शव..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: June 26, 2022 6:32 pm IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में सिंहगढ़ किले के पास शनिवार सुबह पर्वतारोहण के दौरान लापता हुआ 27 वर्षीय एक व्यक्ति किले से करीब 150 फुट नीचे चट्टानों के पास मृत पाया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक कल्याण दरवाजा के पास पर्वतारोहण (ट्रैकिंग) के दौरान किसी चट्टान से फिसल जाने के कारण हिमांग गाला गिर गया होगा। हिमांग का शव रविवार तड़के बरामद किया गया है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे।

यह भी पढ़े : संजय राउत के इस बयान से मच सकता है बवाल, सियासी अटकलें तेज, जल्द होगा बड़ा ऐलान

वन विभाग के अधिकारी बालासाहेब लाटके ने कहा, ‘‘किले में ट्रैकिंग का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें करीब 300 लोग शामिल हुए थे। शाम पांच बजे कार्यक्रम समाप्त होने पर पता चला कि एक समूह लापता हो गया है। हिमांग के माता-पिता ने भी उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया गया।’’

 ⁠

यह भी पढ़ें: दीपिका एंड टीम ने तोड़ा भारत का सपना, चीन के सामने नहीं चली कोई चालाकी… 


लेखक के बारे में