वाईएसआरसीपी नेता विजयसाई रेड्डी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, राजनीति छोड़ेंगे

वाईएसआरसीपी नेता विजयसाई रेड्डी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, राजनीति छोड़ेंगे

वाईएसआरसीपी नेता विजयसाई रेड्डी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, राजनीति छोड़ेंगे
Modified Date: January 24, 2025 / 07:56 pm IST
Published Date: January 24, 2025 7:56 pm IST

अमरावती, 24 जनवरी (भाषा) युवजन श्रमिक रायतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सदस्य वी विजयसाई रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि वह 25 जनवरी को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।

रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे और राजनीति भी छोड़ देंगे।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मैं राजनीति छोड़ रहा हूं। मैं कल (25 जनवरी) राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा। मैं किसी पद, लाभ या धन की उम्मीद में इस्तीफा नहीं दे रहा हूं। मेरा यह फैसला पूरी तरह निजी है। मुझ पर कोई दबाव नहीं है। किसी ने मुझे प्रलोभन नहीं दिया है।’’

 ⁠

वर्तमान में आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसीपी से राज्यसभा सदस्य के रूप में रेड्डी का यह दूसरा कार्यकाल है। वह राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में