एक महिला समेत 57 बकरियों को रौंदते हुए निकल गई ट्रेन, दो महिलाओं सहित एक बच्ची भी हुई घायल
की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित एक बच्ची भी घायल हो गई है।
The train trampled the female and goats
मुरैना। स्टेशन रोड थाना इलाके के छोटी लालौर और फाटक में एक गंभीर हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला समेत 57 बकरियों की मौत हो गई है।
Read More News: ओपन स्कूल 12वीं के नतीजे घोषित, 52 हजार 304 छात्र फर्स्ट डिवीजन में पास, लड़कों ने मारी बाजी
The train trampled the female and goats
ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित एक बच्ची भी घायल हो गई है।
Read More News: युवती को चलती कार से फेंकने के मामले में हरियाणा के तीन आरोपी गिरफ्तार, उधर आरक्षक लाइन अटैच
जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड थाना इलाके के छोटी लालौर और फाटक के आसपास बकरियां चराने के लिए महिलाएं और बच्चियां जा रही थी। इस दौरान बकरियां ट्रेक पर पहुंच गईं, अचानक ट्रेन आ जाने से अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस दौरान ट्रेक पर चल रहीं 57 बकरियां और एक महिला ट्रेने की चपेट में आ गईं। हादसे की सूचना के बाद पशु अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

Facebook



