CG Nagariya Nikay Chunav 2025: रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज, BJP पार्षद सरिता वर्मा ने हनुमानजी की मंदिर में दिया आवेदन, लगाई टिकट की अर्जी

CG Nagariya Nikay Chunav 2025: रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज, BJP पार्षद सरिता वर्मा ने हनुमानजी की मंदिर में दिया आवेदन, लगाई टिकट की अर्जी

CG Nagariya Nikay Chunav 2025: रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज, BJP पार्षद सरिता वर्मा ने हनुमानजी की मंदिर में दिया आवेदन, लगाई टिकट की अर्जी

CG Nagariya Nikay Chunav 2025 | IBC24

Modified Date: January 23, 2025 / 01:14 pm IST
Published Date: January 23, 2025 11:42 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है, जिससे राज्य में आगामी नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इन चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। अब सभी राजनीतिक दल इन चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं।

Read More: Corruption in Anganwadi: आंगनबाड़ी के बर्तन खरीदी में भारी भ्रष्टाचार! 810 रुपए में एक चम्मच तो 1348 रुपए में एक करक्षी, CG से जुड़े MP में हुए घोटाले के तार 

वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं अब रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच महामाया मंदिर वार्ड पार्षद सरिता वर्मा ने टिकट दिलाने की आस में हनुमानजी के मंदिर में आवेदन दिया है और महापौर पद के लिए BJP से टिकट के लिए हनुमान जी से आग्रह किया है।

 ⁠

Read More: IND vs ENG t20 Match: भारत ने किया साबित.. हम ही हैं ‘टी20 क्रिकेट के चैम्पियन’.. इंग्लैण्ड को 7 विकेट से दी शिकस्त

बताया जा रहा है कि महामाया मंदिर वार्ड में एक हनुमान मंदिर है। जहां पर लोग अपनी मन्नत के लिए हनुमान जी को आवेदन देते हैं। इसी क्रम में सरिता वर्मा ने भी अपना आवेदन दिया है। ऐसी मान्यता है कि यहां पूरे मोहल्ले के लोग और जिनकों आस्था है वे लोग हर समय अपनी तकलीफों को दूर करने के लिए हनुमान जी से आवेदन करते रहते हैं।

Read More: CG Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, यहां सरपंच समेत 15 कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन 

आपको बता दें कि वर्तमान में ​सरिता वर्मा महामाया मंदिर वार्ड की महिला पार्षद है। उन्होंने इस वार्ड से तीन बार बीजेपी की टिकट से चुनाव जीता है। जिसके बाद अब सरिता वर्मा महापौर के लिए दावेदारी कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।