Chhattisgarh Panchayat Election 2025 Voting Live Updates || त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

Chhattisgarh Panchayat Election 2025: माता, पिता और उनकी बेटियां.. एक ही परिवार के 4 लोग चुनावी मैदान में, छोटी बेटी पंच, तो बड़ी जिपं के लिए आजमा रही किस्मत

आरंग क्षेत्र में 6 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 134 सरपंच और 1,402 पंच पदों के लिए मतदान हो रहा है। यहां 20 सेक्टरों में 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Sharad Agrawal

Modified Date: February 17, 2025 / 10:49 AM IST
,
Published Date: February 17, 2025 10:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के पहले चरण में 57 लाख ग्रामीण मतदाता करेंगे मतदान।
  • रायपुर जिले के अभनपुर और आरंग में चुनावी मतदान, 9,873 मतदान केंद्रों पर वोटिंग।
  • गौरेला में एक ही परिवार के चार सदस्य आजमा रहे है पंचायत चुनाव में किस्मत

Chhattisgarh Panchayat Election 2025 Voting Live Updates: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आज गौरेला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक ही परिवार के चार सदस्य चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार दिखे। सेमरा भदौरा की रहने वाली गजमति भानू, जो पूर्व सरपंच हैं, इस बार फिर सरपंच पद पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। उनके पति अमर भानू जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 2 से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, उनकी बड़ी बेटी शोभा भानू पंच पद के लिए चुनाव मैदान में हैं, जबकि छोटी बेटी सुचिता भानू जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से चुनाव लड़ रही हैं।

Read More: Earthquake in Delhi NCR: सुबह-सुबह भूकंप के झटको से हिली राजधानी दिल्ली.. नींद खुली तो सड़कों पर भागने लगे लोग..

चार सदस्य, एक मतदान केंद्र: परिवार में चुनावी माहौल

आज जब मतदान की शुरुआत हुई, ये चारों प्रत्याशी एक ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं से संपर्क करते हुए दिखाई दिए। जहां गजमति भानू, अमर भानू और शोभा भानू के चुनाव आज ही हो रहे थे, वहीं सुचिता भानू के क्षेत्र में मतदान 20 फरवरी को होगा। इस पूरे परिवार का चुनावी अभियान चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि एक ही परिवार के चार सदस्य एक साथ चुनावी दंगल में उतरे हैं। इन सभी के आत्मविश्वास और उत्साह को देख मतदाता भी इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Chhattisgarh Panchayat Election 2025 Voting Live Updates: इस परिवार का चुनावी नजारा गौरेला में राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन चुका है। देखना दिलचस्प होगा कि कितनो को या फिर क्या सभी को इस चुनाव में कामयाबी मिल पाती या नहीं।

आज से शुरु हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश में यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण के तहत 17 फरवरी 2025 को राज्य के 53 विकासखंडों में वोटिंग की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 3 बजे तक चलेगी। यह चुनाव पारंपरिक बैलट पेपर पद्धति से पूरा किया जाएगा।

पहले चरण में लाखों मतदाता करेंगे मतदान

Chhattisgarh Panchayat Election 2025 Voting Live Updates: आज पहले चरण में लगभग 57 लाख ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रदेश भर में 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।

रायपुर जिले में मतदान

राजधानी रायपुर के अंतर्गत आने वाले आरंग और अभनपुर क्षेत्र में भी आज मतदान हो रहा है। अभनपुर में 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 88 सरपंच और 88 वार्ड पंच पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस क्षेत्र में कुल 14 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें 291 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Chhattisgarh Panchayat Election 2025 Voting Live Updates: आरंग क्षेत्र में 6 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 134 सरपंच और 1,402 पंच पदों के लिए मतदान हो रहा है। यहां 20 सेक्टरों में 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कहां-कहां आज मतदान

Read Also: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स

देखें पूरी लिस्ट

चुनाव के पहले चरण में कितने मतदाता वोट डालेंगे?

पहले चरण में लगभग 57 लाख ग्रामीण मतदाता मतदान करेंगे।

मतदान का समय क्या है?

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 3 बजे तक चलेगा।

कितने मतदान केंद्र बनाए गए हैं?

प्रदेश में 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पहले चरण में किस क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं?

पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान हो रहे हैं।