CG Nikay Chunav Voting 2025: ‘परिसीमन में गड़बड़ी और EVM में खराबी की वजह प्रभावित हुआ मतदान’, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने चुनाव आयोग पर लगाया ये आरोप
CG Nikay Chunav Voting 2025: 'परिसीमन में गड़बड़ी और EVM में खराबी की वजह प्रभावित हुआ मतदान', पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने चुनाव आयोग पर लगाया ये आरोप
रायपुर में कम वोटिंग पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा का बयान
परिसीमन में गड़बड़ी और EVM में खराबी की वजह से मतदान प्रभावित हुआ है
इसी वजह से हमने बैलेट पेपर से मतदान करने की मांग की थी
रायपुर: CG Nikay Chunav Voting 2025 छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हो चुका है। जिसके बाद महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई। सभी नगर निकायों में जमकर वोटिंग हुई है। लेकिन राजधानी रायपुर में इस बार सबसे कम वोटिंग हुई है। इस बार रायपुर के मतदाता वोटिंग में कम दिलच्सपी दिखाई है। रायपुर में हुए कम वोटिंग को लेकर अब सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष अब EVM में खराबी की वजह बताई है।
CG Nikay Chunav Voting 2025 इसी बीच पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि परिसीमन में गड़बड़ी और ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान प्रभावित हुआ है। इसी वजह से हमने बैलेट पेपर से मतदान करने की मांग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार और चुनाव आयोग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि नगरपालिका निगम में मात्र 49.58 फीसदी मतदान हुआ, जो रायपुर जिले के सभी 11 नगरीय निकाय में सबसे कम रहा। रायपुर में कुल 10,36,079 मतदाताओं में से 5,13,763 ही मतदान करने पहुंचे। इसमें 49.4 प्रतिशत महिलाओं और 49.79 प्रतिशत पुरुषों ने वोटिंग की। पिछले चुनाव 2019 की बात की जाए तो वोटिंग प्रतिशत 55.12 फीसदी था। यानी पिछले चुनाव से इस बार 5.54 फीसदी कम लोगों ने वोट किया।
रायपुर में इस बार मात्र 49.58 फीसदी वोटिंग हुई, जो कि जिले के सभी 11 नगरीय निकायों में सबसे कम रही।
रायपुर में कम वोटिंग को लेकर क्या प्रतिक्रिया है?
रायपुर में कम वोटिंग को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्ष ने ईवीएम में खराबी को कारण बताया है, जबकि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने परिसीमन में गड़बड़ी और ईवीएम की खराबी को मतदान प्रभावित होने की वजह माना है।
2019 के चुनाव में रायपुर में कितना वोटिंग प्रतिशत था?
2019 के चुनाव में रायपुर में वोटिंग प्रतिशत 55.12 फीसदी था, जो इस बार के मुकाबले 5.54 फीसदी कम है।
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने क्या बयान दिया है?
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि परिसीमन में गड़बड़ी और ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। उन्होंने बैलेट पेपर से मतदान की मांग की और सरकार और चुनाव आयोग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।