Shahar Sarkar IBC24: कोरबा में कौन मारेगा बाजी?.. क्या दशकों बाद वापसी कर पाएगी भाजपा या कांग्रेस रहेगी बरकार, देखें शहर सरकार..
सवाल यह है कि कोरबा की जनता किसे अपना जनादेश देगी? कौन दमदार साबित होगा और किसके हाथ लगेगी कोरबा नगर निगम की बागडोर? देखें हमारा ये ख़ास शो शहर सरकार, कौन दमदार?
Shahar Sarkar Kaun Damdar IBC24 News || Image- IBC24 News File
- नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी चरम पर
- IBC24 ने लिया कोरबा नगर निगम चुनाव का जायजा
- देखें ख़ास कार्यक्रम 'शहर सरकार, कौन दमदार'
Shahar Sarkar Kaun Damdar IBC24 News: कोरबा: चुनाव प्रचार का दौर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार रात से प्रचार पर पूर्ण विराम लग जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी सिर्फ डोर-टू-डोर संपर्क और रणनीतिक बैठकों के सहारे जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे। सभी नगरीय निकायों में मतदान 11 फरवरी को संपन्न होगा, जबकि 15 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कोरबा नगर निगम में कांटे की टक्कर
IBC24 की टीम कोरबा नगर निगम के चुनावी माहौल का जायजा लेने पहुंची, जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा ने संजू देवी राजपूत को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस की ओर से उषा तिवारी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।
जनता की विकास पर जोर, नेताओं में बहस
Shahar Sarkar Kaun Damdar IBC24 News: कोरबा की गलियों और चौपालों में सिर्फ चुनावी चर्चा है। उम्मीदवारों और समर्थकों के बीच जहां बहस हो रही है, वहीं मतदाता विकास के मुद्दों पर स्पष्ट जवाब मांग रहे हैं। जनता की प्राथमिकता सड़क, जल, बिजली और स्वच्छता जैसे बुनियादी मुद्दों पर केंद्रित है।
कौन बनेगा शहर सरकार?
अब सवाल यह है कि कोरबा की जनता किसे अपना जनादेश देगी? कौन दमदार साबित होगा और किसके हाथ लगेगी कोरबा नगर निगम की बागडोर? देखें हमारा ये ख़ास शो शहर सरकार, कौन दमदार?..
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



