Takhatpur Nagar Palika Chunav Result 2025| Photo Credit: IBC24
Takhatpur Nagar Palika Chunav Result 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के किस्तम का फैसला कुछ ही देर में होने को है। डाक मतपत्रों कि गिनती के बाद अब ईवीएम से सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी कई जगहों पर आगे चल रही है। खासतौर पर सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी आगे है। बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर पालिका में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस प्रत्याशी पूजा मक्कड़ 2320 मतों से जात गई हैं।
दांव पर थी दो सियासी परिवारों की प्रतिष्ठा
बता दें कि, भाजपा से विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर ने अपनी बहू वंदना बाला सिंह को अध्यक्ष पद की टिकट दिलाकर सियासी रंग दिया तो कांग्रेस ने इस प्रयोग पर जवाबी स्टंट करते हुए पूर्व विधायक जगजीत सिंग मक्कड़ की बहू रविंदर कौर पूजा मक्कड़ को मैदान पर उतारा था। ऐसे में इनके बीच रोचक मुराबला देखने को मिला। वहीं, अब नतीजे सामने आ गए हैं। पूर्व विधायक का बहू ने भारी मतों से भाजपा को धूल चटा दी है।