चौथे चरण के लिए आज से नामांकन, इन 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग.. देखिए | Nomination for the fourth phase from today

चौथे चरण के लिए आज से नामांकन, इन 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग.. देखिए

चौथे चरण के लिए आज से नामांकन, इन 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : April 2, 2019/5:29 am IST

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज से अधिसूचना जारी हो गई। यानि की चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी आज से अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चौथे चरण के लिए देश के 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों में 29 अप्रैल को मतदान होना है।

पढ़ें-कांग्रेस के घोषणा पत्र पर आज देशभर की नजर, राहुल गा..

एमपी, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, यूपी और बंगाल में मतदान होगा। इस चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। प्रदेश के लिहाज से देखें तो ये पहला चरण है जिसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, शहडोल, सीधी और मंडला में वोटिंग होगी। जिसके लिए आज से पर्चा भरने का काम शुरू हो गया है।

पढ़ें-भारत के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट को नासा ने बताया भयानक, कहा- अंतरिक्ष यात्रियों के लिए नया खतरा

यानी की 2अप्रैल से 9 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हों सकेंगे फिर 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की की समीक्षा होगी। प्रत्याशी 12 अप्रैल तक नाम वापस लेंगे सकेंगे। बता दें कि गर्मी के चलते जबलपुर में मतदान के वक्त में इजाफा किया गया है। अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।

 
Flowers