Bhopal News: ओलंपिक और एशियन गेम्स में प्रदेश का नाम रौशन करने वाले विजेताओं का सीएम ने किया सम्मान, दिया 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार
Bhopal News: ओलंपिक और एशियन गेम्स में प्रदेश का नाम रौशन करने वाले विजेताओं का सीएम ने किया सम्मान, दिया 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार
Bhopal News। Image Credit: MP DPR
भोपाल। Bhopal News: मध्यप्रदेश सरकार ने आज ओलंपिक और एशियन गेम्स में प्रदेश का नाम रौशन करने वाले पदक विजेताओं पर धन वर्षा की है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीन खिलाड़ियों विवेक सागर,ऐश्वर्य सिंह तोमर और रुबीना को 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया है। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान ओलंपिक औऱ पैरालिंपिक खिलाड़ियों को इनाम राशि के अलावा विक्रम अवार्ड से सम्मानित 27 खिलाड़ियों को शासकीय नियुक्तियों के नियुक्ती पत्र भी दिए हैं।
Bhopal News: बताया गया कि, हॉकी में कांस्य पदक विजेता विवेक सागर प्रसाद, ब्लाइंड जूडो में कांस्य पदक विजेता कपिल परमार और पैरा शूटर रूबिना फ्रांसिस को एक-एक करोड़ रुपये की राशि मिली है। इसके अलावा पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभागिता करने वाले निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरा केनो पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभागिता करने वाली प्राची यादव और पूजा ओझा को 10-10 लाख रुपये मिले हैं। वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के पदक विजेता कमल चावला को तीन लाख, वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनिशप के पदक विजेता चेतन सपकल को दो लाख रुपये की सम्मान राशि मिली है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



