अदिति पोहनकर कर चुकी हैं ‘लव सेक्स और धोखा’, देखें एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरें
अदिति पोहनकर कर चुकी हैं ‘लव सेक्स और धोखा’, देखें एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरें : Aaditi Pohankar has done 'Love Sex And Dhokha',
- अदिति पोहनकर अक्सर अपने हॉट फोटोज के चलते सोशल मीडिया में छाई रहती है। अपने फैंस को दीवाना बनाने का एक भी मौका एक्ट्रेस नहीं छोड़ती।
- बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज के जरिए अदिति को खूब शोहरत मिली। उनकी कातिल अदाएं किसी को भी दीवाना बना सकती है।
- आदिती पोहनकर के इंस्टाग्राम पर उनकी ढेर सारी हॉट तस्वीरें भरी पड़ी हैं।सोशल मीडिया पर उनकी बेबाकी देखते ही बनती है।
- आदिती रियल लाइफ में भी बेहद हॉट हैं। वैसे आदिती ने फिल्मों में ज्यादा काम ना किया लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी भी बॉलीवुड हीरोईन से कम नहीं है।
- अदिती पोहनकर साल 2010 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने फिल्म लव सेक्स और धोखा से बॉलीवुड में कदम रखा था। अदिती पोहनकर साल 2010 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने फिल्म लव सेक्स और धोखा से बॉलीवुड में कदम रखा था।
- उन्होंने हिंदी के साथ मराठी और तमिल इंडस्ट्री में भी काम किया है। आदिती रियल लाइफ में भी बेहद हॉट हैं। ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका स्टनिंग अवतार नजर आ रहा है।
- लाइट मेकअप के साथ बाल खुले रखे हैं और सेक्सी पोज देते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह ग्लैमरस रूप देख यूजर्स का के दिल में धक-धक होना लाजमी है।
- अदिति ने Aashram से पहले इस साल Netflix पर आई सीरीज She यानी शी में काम किया था. इसी साल आई इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

Facebook



