एक्टर करण कुंद्रा आज मना रहे है अपना 38 वां बर्थडे, जानिए उनके जीवन से जुड़ी ये खास बातें
Actor Karan Kundrra is celebrating his 38th birthday today, know these special things related to his life
- एक्टर करण कुंद्रा का जन्म 11 अक्टूबर 1984 को पंजाब के जलंधर में हुआ था.
- साल 2008 में एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की
- एक्टर ने अपने करियर में ‘गुमराह: एंड ऑफ़ इनोसेंस’, डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा’, ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’, ‘एमटीवी लव स्कूल 2 और सीजन 3, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘दिल ही तो है’ सहित कई टीवी सीरियल में काम किया है. आदि सीरियल में काम किया है
- साल 2011 में कारण ने फिल्म ‘प्योर पंजाबी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा.
- कुंद्रा ने ‘डरावनी कहानी’, ‘जट्ट रोमांटिक’, ‘मेरे यार कामिनी’, ‘नियंत्रण भोज’, ‘मुबारक’, ‘1921’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
- करण कुंद्रा को एडवेंचर रियलिटी शो एमटीवी रोडीज एक्स 2 और एक्स 4 में जज के रूप में देखा गया था। उन्हें जज पैनल में बॉलीवुड ब्यूटी ईशा देओल, नेहा धूपिया, रणविजय सिंघा और विजेंदर सिंह के साथ देखा गया था।

Facebook








