फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदें है।
टीजर में एक्टर एकदम डैशिंग लग रहे है। उनके हेयर स्टाइल से लेकर अखिल की बॉडी काफी तगड़ी लग रही है। अभिनेता ने इस फिल्म के लिए जीतोड़ मेहनत की है।
टीजर देखने के बाद फैंस के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं और फैंस फिल्म को पर्दे पर आने से पहले ही सुपरहिट बता रहे हैं। ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज है।
284485421_304266078582452_5573685255574511264_n
एजेंट अखिल अक्किनेनी के डूबते करियर को फिर से ट्रैक पर ला सकती है। अभिनेता को अभी भी अपने पिता नागार्जुन और भाई चैतन्य की तरह स्टारडम नहीं मिल पाया है।
284295744_161516783016349_6704660207055759941_n
फिल्म की कहानी वक्कंथम वामसी द्वारा लिखी गई है और एके एंटरटेनमेंट्स और सुरेंद्र 2 सिनेमा के तहत रामब्रह्मम सुनकारा द्वारा निर्देशित की जा रही है।
फिल्म को रामब्रह्मम सुनकारा और पाथी दीपा रेड्डी के जरिए एके एंटरटेनमेंट्स और सरेंडर 2 सिनेमा बैनर के तहत कंट्रोल्ड किया गया है।उनके साथ मलयालम सुपरस्टार ममूटी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
अखिल अक्किनेनी इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म 'एंजेट' में बिजी है। बीते कुछ सालों से एक्टर अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे है।
अखिल अक्किनेनी इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म 'एंजेट' में बिजी है। बीते कुछ सालों से एक्टर अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे है।