Bengluru Flood: रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने मचाई तबाही,पानी-पानी हुआ बेंगलूरु, देखें बाढ़ की डरावनी तस्वीरें
Bengluru Flood: रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने मचाई तबाही,पानी-पानी हुआ बेंगलूरु, देखें बाढ़ की डरावनी तस्वीरें Record breaking rain wreaks havoc
- बेंगलूरु में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ है और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
- रिंग रोड, प्रमुख मार्ग और पॉश इलाकों समेत सभी जगहों पर पानी भरा हुआ है। बेंगलुरु में सिर्फ पांच घंटे के जाम की वजह से आईटी कंपनियों को 225 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
- करीब 131.6 mm बारिश दर्ज की गई, जो 26 सितंबर 2014 के बाद सबसे ज्यादा बारिश का नया रिकॉर्ड है।
- एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को घर से बाहर न जाने की सलाह दी गई है। अभिभावकों से भी बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया गया है।
- शहर का स्लम क्षेत्र भी भारी बारिश के कारण पानी में डूब गया है। डर के कारण लोग अपना अशियाना छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं।
- बेंगलूरु शहर में इकोस्पेस के पास आउटर रिंग रोड और सिल्क बोर्ड जंक्शन और वरधुर में बाढ़ ने कहर बरपाया है। आईटी कॉरिडोर पूरी तरह जलमग्न हो गया है।
- शहर के महादेवपुरा इलाके में 30 से अधिक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स हैं, जिनके पार्किंग क्षेत्र भी पानी से भर चुके हैं। बेसमेंट पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।
- पूरे शहर में हर तरह पानी ही पानी दिख रहा है। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है।

Facebook










