शक्ति कपूर का जन्म दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में 3 सितम्बर 1958 को हुआ था.
अभिनेता सुनील दत्त अपने बेटे संजय दत्त को लाँच करने के लिए फ़िल्म रॉकी बना रहे थे, तब उन्होंने शक्ति कपूर को देख कर उन्हें खलनायक के लिए चुना था.
शक्ति कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1980 से 81 में फ़िल्म ‘रॉकी’ और कुर्बानी में अभिनय करके किया. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई
शक्ति का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है, लेकिन फिल्मों में आने के बाद इनका नाम एक खलनायक के रूप में शक्ति कपूर पड़ गया.
अभिनेता ने अपनी पढाई न्यू दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त किया. जिसके बाद उन्होंने पुणे फ़िल्म्स एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से अभिनय की शिक्षा को प्राप्त किया.
शक्ति के पिता का नाम सिकंदर लाल कपूर था, उनके पिता दिल्ली में दर्जी की दुकान चलते थे और माता का नाम सुशीला कपूर था. वो एक गृहिणी थी . शक्ति कपूर के दो भाई भी है .
शक्ति को 1995 में फ़िल्म ‘राजा बाबु’ के लिए सर्वश्रेष्ट हास्य कलाकार का फ़िल्म फेयर का अवार्ड प्राप्त हुआ था .शक्ति ने अपने करियर में अब तक 700 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है.
शक्ति कपूर की पत्नी का नाम शिवांगी कपूर है, जिनसे उन्होंने 1982 में शादी की . शक्ति के 2 बच्चे भी है। उनकी बेटी का नाम श्रद्धा कपूर है, और बेटे का नाम सिद्धान्त कपूर है
अभिनेता ने कई सारे फ़िल्मों में काम किया, जिनके नाम है हलचल, चुप चुप के, हंगामा, मालामाल विकली और भागम भाग , राजा बाबु, चालबाज़ , अंदाज़ अपना अपना आदि उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है.