शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थी ये एक्ट्रेस, ,जानिए उनके नाम….
शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थी ये एक्ट्रेस, ,जानिए उनके नाम : actress who got pregnant before marriage, everyday romance with boyfriend
- बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी शादी से पहले ही शादीशुदा बोनी कपूर से प्रेग्नेंट हो गई थीं। श्रीदेवी वो पहली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होने का खुलासा किया था।
- दिया मिर्जा शादी से पहले ही गर्भवती हो गई थी। वैभव से शादी के चार महीने बाद ही एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया। फैंस को यह जानकर हैरानी हुई थी कि शादी से पहले ही दीया मिर्जा, वैभव से प्रेग्नेंट हो गई थीं।
- फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाली नेहा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से 10 मई, 2018 में गुपचुप शादी की थी। ‘नो फिल्टर नेहा’ नाम के मशहूर शो में एक्ट्रेस नेहा धूनिया ने खुद यह बात कबूली थी कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
- Kalki Koechlin gets only such roles because of color
- अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स एक मॉडल हैं। अर्जुन रामपाल ग्रैब्रिएला के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में थे, लोग तब हैरान हुए जब गैब्रिएला ने 18 जुलाई को उनके बच्चे को जन्म दिया। अर्जुन और गैब्रिएला ने अभी शादी नहीं की है
- हार्दिक पांड्या की पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हार्दिक से शादी से पहले ही नताशा स्टेनकोविक प्रेग्नेंट हो गई थीं। जब यह बात हार्दिक को पता चली तो दोनों ने तुरंत शादी कर ली।


Facebook


