आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही है ‘छोटी बहू’ की ये अभिनेत्री, बोल्ड अदाओं पर फिदा है फैंस
srishty rode is celebrating her 31st birthday :टीवी जगत की मशहूर और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक सृष्टि रोडे आज 31 साल की हो गई है।
मुंबई : srishty rode is celebrating her 31st birthday :टीवी जगत की मशहूर और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक सृष्टि रोडे आज 31 साल की हो गई है। सृष्टि ने बेहद कम उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। सृष्टि ने कई बड़े टीवी सीरियल में अभिनय किया है। उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें जानते हैं…

टीवी जगत की मशहूर और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक सृष्टि रोडे आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही है। सृष्टि रियाल लाइफ में बेहद ही बोल्ड है। एक्ट्रेस के हर लुक को काफी पसंद किया जाता है।

टीवी जगत की मशहूर और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक सृष्टि रोडे आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही है। सृष्टि रियाल लाइफ में बेहद ही बोल्ड है। एक्ट्रेस के हर लुक को काफी पसंद किया जाता है।

सृष्टि रोडे ने 2007 में बालाजी टेलीफिल्म के प्रोजेक्ट ‘कुछ इस तरह’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सृष्टि रोडे ने कई सारे एड फिल्म्स में भी काम किया है।

सृष्टि रोडे ने 2010 में स्टार वन के शो ‘ये इश्क हाय’ में मुख्य किरदार निभाया था। इसके बाद उन्हें जी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहू’ में देखा गया था।

सृष्टि रोडे ने फिर कभी अपने करियर में पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उन्हें ‘issshhh कोई है’, ‘बैरी पिया’, ‘छोटी बहू’, ‘पुनर्विवाह’ जैसे कई सीरियल में देखा जा चुका है।

2018 में श्रृष्टि ने ‘बिग बॉस सीजन 12’ में हिस्सा लिया था। इस शो से सृष्टि रोडे को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस 12’ में हिस्सा लेने के बाद ही सृष्टि अपने मंगेतर मनीष नागदेव से अलग हो गई थीं।

अभी फिलहाल सृष्टि रोडे को ‘कपिल शर्मा शो’ में देखा जा सकता है। सृष्टि इस शो में कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है।

Facebook



