Madonna ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस बोले- इतना फोटोशॉप की जरूरत क्या थी?
हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर मडोना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपना बोल्ड लुक शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर मडोना की लेटेस्ट फोटोज काफी वायरल हो रही हैं।
- बात दें मडोना की फोटोशूट के चर्चे तो हो ही रहे हैं, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। मडोना के न्यूड फोटोशूट शेयर करते ही लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। (PIC:Instagram)
- कई यूजर्स और फैंस मडोना के इस फोटोशूट की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कई उनसे सवाल भी कर रहे हैं। (PIC:Instagram)
- एक यूजर ने कॉमेंट लिखा, ‘अपने चेहरे को इतना फोटोशॉप करना बंद करो. आपको इसकी जरूरत नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप कर क्या रही हो?’एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं इम्प्लांट्स और बोटॉक्स से पहले की मडोना को मिस करती हूं।’ (PIC:Instagram)
- क्लैक आउटफिट पहने हुए नए फोटोशूट में मडोना बेड पर पोज देती नजर आ रही हैं। (PIC:Instagram)

Facebook






