Ganesh Chaturthi 2023 Invitation Card Format: क्या आप भी बप्पा के आगमन की तैयारियों में व्यस्त है,तो बनाए ई-इनविटेशन कार्ड
Ganesh Chaturthi 2023 Invitation Card Format: क्या आप भी बप्पा के आगमन की तैयारियों में व्यस्त है,तो बनाए ई-इनविटेशन कार्ड
- Ganesh Chaturthi 2023 Invitation Card Hindi Format: गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। बप्पा के आते ही चारों तरफ खुशियाली छा जाती है। लोगों का मानना है कि बप्पा इन दिनों धरती पर आकर अपने भक्तो का मार्गदर्शन करते है। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 से मनाया जाएगा। इन 10 दिनों का यह गणेशोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।जिसका समापन 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। पूरे दस दिन भक्त भगवान की भक्ति में डुबें नजर आते हैं और हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देती है। सभी भक्तजन बड़ी ही श्रध्दा से गणपति आगमन से कई दिन पहले से ही अपने घरों और पंडालों को सजाना शुरु कर देते है, जिसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन धूमधाम से गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते है। बप्पा का स्वागत करने के साथ ही लोग अपने दोस्तों और परिवारजनों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।लेकिन अगर आप सबके घर जाकर उन्हें इनवाइट नहीं कर पा रहे हैं तो सोशल मीडिया के यह ई-इनविटेशन भेजकर उन्हें घर बुला सकते हैं।
- शुभ गणेश चतुर्थीनमस्कार!मैं आपको अपने निवास स्थान पर 19/09/2023 के दिन गणेश चतुर्थी के लिए आमंत्रित करता हूं, ताकि आपके परिवार के साथ मेरा पूरा परिवार इस पर्व को धूमधाम से मना सके. ढेर सारे प्यार और इस निमंत्रण पत्र के जरिए मैं आपको सह-परिवार इस उत्सव में शामिल होने के लिए न्योता भेज रहा हूं, इसे स्वीकार कर मेरा मान बढ़ाएं.पता: ————–समय: ————
- हैप्पी गणेश चतुर्थीप्रिय,प्रथम पूजनीय गणेश जी की उपस्थिति से भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं. हम अपने आवास पर आयोजित गणेश चतुर्थी उत्सव में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित करते हैं. हमारा ये निमंत्रण स्वीकार करें.तारीख- (————-)पता- (————-)
- गणेश चतुर्थी की बधाईनमस्कार,हम इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने की योजना बना रहे हैं और जब आप सह-परिवार हमारे निवास स्थान ————-पर 19/09/2023 के शुभ दिन आकर हमारे साथ यह पर्व मनाएंगे तो यह उत्सव सही मायनों में यादगार बन जाएगा. कृपया इस निमंत्रण को स्वीकार करें.निमंत्रक-(————-)

Facebook






