Blood donation camp: व्यापार के साथ समाजसेवा की नई पहल, महज कुछ ही घंटों में हुआ 110 यूनिट रक्तदान
राजधानी रायपुर स्थित गोकुल एंटरप्राइजेज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर संचालकों की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। ...
- रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित गोकुल एंटरप्राइजेज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर संचालकों की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया।
- कैंप में 6 घंटे में 110 यूनिट रक्तदान किया गया।
- मॉडल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर को डॉ. मनोज लांजेवार ने आशा से कहीं अधिक सफल बताया। शिविर में कृष्णा सिंधु चेरिटेबल ट्रस्ट – थैलेसिमिया यूनिट के गुरमुख आहूजा और मंजीत सिंह आहूजा का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
- रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने इसे अच्छी शुरुआत बताते हुए इसे अब परंपरा का रूप देने की बात कही।
- इस दौरान रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा सपरिवार पहुंच कर संचालक नरेश लालवानी को बधाई दी। इस नेक कार्य की प्रशंसा की।
- शिविर में कृष्णा सिंधु चेरिटेबल ट्रस्ट – थैलेसिमिया यूनिट के गुरमुख आहूजा और मंजीत सिंह आहूजा का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
- शिविर में पूज्य सिंधी पंचायत कटोरा तालाब से महेश लहरवानी, महावीर नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय रोहरा और मोवा पंचायत के नरेश पंजवानी ने शिविर में भाग लिया। संचालकों ने दुकान की 20वीं वर्षगांठ पर कलिंग नगर में स्वच्छ पेयजल के लिए 400 लीटर ठंडे पानी की RO फिल्टर मशीन भी लगाई है। इसका विधिवत उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा।

Facebook









