Hotness से खिलाड़ियों को किया विचलित! या अनुचित व्यवहार के कारण ओलंपिक से बाहर हुई खूबसूरत खिलाड़ी? जानें सच
Female swimmer Luana Alonso excluded from Olympics: Paris Olympics 2024 से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। अक्सर खेल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए उन्हें कुछ परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक से Paraguayan की स्विमर Luana Alonso को उनकी 'ज्यादा सुंदरता' के चक्कर में ओलंपिक से घर वापस भेज दिया गया है।
- पेरिस ओलंपिक्स से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई। खबरों के अनुसार फीमेल स्विमर की खूबसूरती और हॉटनेस इस कदर मुसीबत बन गई कि ओलंपिक विलेज से इस स्विमर को अपने देश वापस भेज दिया गया।
- दरअसल, पेराग्वे की एक महिला तैराक, लुआना अलोंसो, को पेरिस ओलंपिक 2024 से वापस अपने देश भेजा गया।
- सामने आ रही रिपोर्टों के अनुसार, लुआना अलोंसो की सुंदरता ने उनकी टीम के खिलाड़ियों को विचलित कर दिया और इस वजह से उनकी टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ।
- इसी के चलते उन्हें पेरिस ओलंपिक विलेज में रहने की अनुमति नहीं दी गई। लुआना को अपने देश वापस लौटने के लिए कहा गया है।
- लुआना, के जब से पेरिस ओलंपिक में आने की खबर आई, वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गईं। उनके लुक्स और अंदाज गजब का है।
- इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लुआना अलोंसो की सुंदरता ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
- ऐसा कहा गया कि इस स्विमर की उपस्थिति ने टीम के सदस्यों पर नेगेटिव इफेक्ट डाला और उनके खेल प्रदर्शन को प्रभावित किया।
- लुआना अलोंसो को बीच ओलंपिक्स में वापस लौटने को कहा गया है, जबकि प्रतिभागियों को आमतौर पर खेलों के समाप्त होने तक रहना होता है।
- वहीं लुआना अलोंसो अपने देश लौट गई हैं। उन्होंने देश लौटते ही अपने संन्यास की घोषणा भी कर दी है। हालांकि लुआना ने सन्यास की घोषणा के दौरान इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों और समर्थकों को धन्यवाद दिया।
- पैराग्वे की तैराक लुआना सिर्फ 20 साल की हैं। लेकिन उन्होंने अब सन्यास की घोषणा कर दी है, जबकि उनके सामने पूरा करियर पड़ा है। बता दें कि लुआना इस प्रतियोगिता में फाइनल्स में जगह नहीं बना पाई थीं।
- लेकिन आपको बता दें कि लुआना अलोंसो को वापस भेजने की वजह उनका अनुचित व्यवहार था। उन पर आरोप लगा है कि वह अपनी टीम को छोड़कर डिज्नीलैंड पेरिस घूमने के लिए चली गई थी। आफिसियल किट के बजाए अपने खुद के कपड़े पहन रही थी। यही व्यवहार उनके वापस भेजने की वजह बना है।

Facebook













