यंग जनरेशन की पहली पसंद जाह्नवी कपूर ने हाल ही में नया फोटो शूट कराया है। जाह्नवी डीप नेकलाइन शिमरी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लुक लग रही है।
यंग जनरेशन जाह्नवी को अपना रोल मॉडल मानते है। जाह्नवी की ड्रेसिंग सेंस फैंस के दिलों को हमेशा जीत लेता है।
हाल ही में जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में जाह्नवी शिमरी डीप प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
इन तस्वीरों मर देखा जा सकता है कि जाह्नवी ने इस स्टनिंग शिमरी ड्रेस के साथ अपने बालों को सॉफ्ट कर्ली लुक देकर ओपन ही रखा है।
इसके साथ ही जाह्नवी ने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और आईशैडो के साथ अपने लुक में ग्लैम इफेक्ट दिया है।
280789490_132539119379055_8283222250014583272_n
इसके साथ ही इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर अपने किलर पोज से फैंस के दिलों की धड़कने तेज करती नजर आ रही हैं।
इन फोटोज में जाह्नवी कपूर के एक्सप्रेशंस, उनका स्टाइल, अदाएं हर चीज ऑन पाइंट है।
अपने बेहतरीन बिंदास एटीट्यूड से जाह्नवी आग लगा रही हैं। जाह्नवी का ये बोल्ड लुक इससे पहले आपने शायद हीं देखा होगा। एक्ट्रेस की तस्वीरों को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों की मानों बाढ़ आ गई हो। कोई एक्ट्रेस को गॉर्जियस बता रहा है तो कोई डीवा।
इस फेमस मॉडल ने वीडियो चैट के दौरान किया सुसाइड,…
2 months ago