Janhvi Kapoor ने डीप नेकलाइन में कराया फोटो शूट, बोल्ड अंदाज से इंटरनेट पर लगाई आग, देखें
Janhvi Kapoor did a photo shoot in a deep neckline, set the internet on fire with her bold style, see
- यंग जनरेशन की पहली पसंद जाह्नवी कपूर ने हाल ही में नया फोटो शूट कराया है। जाह्नवी डीप नेकलाइन शिमरी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लुक लग रही है।
- यंग जनरेशन जाह्नवी को अपना रोल मॉडल मानते है। जाह्नवी की ड्रेसिंग सेंस फैंस के दिलों को हमेशा जीत लेता है।
- हाल ही में जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में जाह्नवी शिमरी डीप प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
- इन तस्वीरों मर देखा जा सकता है कि जाह्नवी ने इस स्टनिंग शिमरी ड्रेस के साथ अपने बालों को सॉफ्ट कर्ली लुक देकर ओपन ही रखा है।
- इसके साथ ही जाह्नवी ने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और आईशैडो के साथ अपने लुक में ग्लैम इफेक्ट दिया है।
- बता दें इन फोटोज में जाह्नवी लाइट मेकअप लुक में बेहद ब्यूटीफुल लग रही है। ब्लशर और हाईलाइटर में जाह्नवी सुपर गॉर्जियस लग रही हैं।
- इसके साथ ही इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर अपने किलर पोज से फैंस के दिलों की धड़कने तेज करती नजर आ रही हैं।
- इन फोटोज में जाह्नवी कपूर के एक्सप्रेशंस, उनका स्टाइल, अदाएं हर चीज ऑन पाइंट है।
- अपने बेहतरीन बिंदास एटीट्यूड से जाह्नवी आग लगा रही हैं। जाह्नवी का ये बोल्ड लुक इससे पहले आपने शायद हीं देखा होगा। एक्ट्रेस की तस्वीरों को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों की मानों बाढ़ आ गई हो। कोई एक्ट्रेस को गॉर्जियस बता रहा है तो कोई डीवा।

Facebook











