Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर हाथों में ऐसे सजाएं साजन के नाम की मेहंदी, जो चुरा ले उनका दिल, देखें यहां लेटेस्ट डिजाइन
Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर हाथों में ऐसे सजाएं साजन के नाम की मेहंदी, जो चुरा ले उनका दिल, On the occasion of Karwa Chauth
- करवा चौथ नजदीक है और महिलाएं अपनी तैयारी में जुट गई हैं। करवा चौथ का दिन हर सुहागिन के लिए बहुत ही खास होता है, इस दिन वो बहुत ही खूबसूरत तरीके से तैयार होती हैं।
- कई डिजाइन्स ऐसी होती हैं जिसमें चांद या फिर करवा चौथ की डिजाइन बनाई जाती है। कई लोग पूजा से मिलते जुलते डिजाइन्स बनवाती हैं।
- थोड़े सिंपल डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं, जिसमें हल्के फूल या फिर लड़ियां बनाई जाती हैं।
- फुलों वाली मेहंदी के ये डिजाइन थोड़ी अरेबिक स्टाइल में हैं जो रचने के बाद हाथों को बहुत ही आकर्षक बना देती है। आप चाहें तो अरेबिक स्टाइल मेहंदी भी लगा सकती हैं।
- अगर शादी के बाद आपका पहला करवा चौथ है तो जरूर भरे हाथों की मेहंदी लगाएं, जिसमें दोनों तरफ डिजाइन हों इसमें आप फूल या फिर पति का नाम लिखवा सकती हैं।

Facebook







