Keerthy Suresh Wedding: दुल्हनिया बनीं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी..देखें फोटो
Keerthy Suresh Wedding Photos साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ सात फेरे लिए हैं।
- Keerthy Suresh Wedding Photos साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ सात फेरे लिए हैं। बेबी जॉन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शादी की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। आइए एक नजर उनकी लेटेस्ट वेडिंग फोटोज पर डालते हैं। (Photo Credit- Instagram keerthysureshofficial )
- अपने प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर बेबी जॉन (Baby John) अभिनेत्री मौजूदा समय में लाइमलाइट में बनी हैं। इस बीच उन्होंने अपने जीवन की नई पारी शुरू कर ली है और लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग शादी रचा ली है। (Photo Credit- Instagram keerthysureshofficial )
- सोशल मीडिया पर कीर्ति ने अपनी शादी की लेटेस्ट फोटोज का शेयर किया है। जिनमें दुल्हन के लिबास में अभिनेत्री बला की खूबसूरत लग रही हैं। आइए एक नजर कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल की वेडिंग (Keerthy Suresh Wedding Photos) की लेटेस्ट फोटोज पर डालते हैं। (Photo Credit- Instagram keerthysureshofficial )
- कुछ दिन पहले कीर्ति सुरेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्री वेडिंग फंक्शन की झलक दिखाई थी। जिससे ये अंदाजा लग गया था कि जल्द वही शादी रचाने वाली हैं और अब गुरुवार 12 दिसंबर को उन्होंने एंथनी थाटिल को हमेशा-हमेशा के लिए अपना लाइफ पार्टनर बना लिया है।(Photo Credit- Instagram keerthysureshofficial )
- कीर्ति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के लुक में कीर्ति सुरेश किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इनकी शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ हुई है।(Photo Credit- Instagram keerthysureshofficial )
- (Photo Credit- Instagram (Photo Credit- Instagram keerthysureshofficial
- बता दें कि एंथनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं और करीब 15 साल से वह कीर्ति को डेट कर रहे थे और अब उनके हसबैंड बन गए हैं। गोवा में इस कीर्ति और एंथनी शादी के सात फेरे लिए हैं। इस दौरान उनके साथ दोनों की फैमिली के मेंबर्स, दोस्त और अन्य करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे। (Photo Credit- Instagram (Photo Credit- Instagram keerthysureshofficial )
- कुल मिलाकर कहा जाए तो कीर्ति सुरेश की वेडिंग एल्बम काफी शानदार है और फैंस एक्ट्रेस को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। (Photo Credit- Instagram (Photo Credit- Instagram keerthysureshofficial )

Facebook










