300 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, जानें भगवान गजानन से जुड़ी अहम बातें
Ganesh Chaturthi 2022 : इस बार गणेश चतुर्थी पर 300 साल बाद एक अद्भुत संयोग बनने जा रहा है.गणेश चतुर्थी पर इस साल वो सभी योग बन रहे हैं, जो...
- इस बार गणेश चतुर्थी पर 300 साल बाद एक अद्भुत संयोग बनने जा रहा है.
- गणेश चतुर्थी पर इस साल वो सभी योग बन रहे हैं जो गणपति के जन्म के समय बने थे.
- गणेश जी की पूरी आकृति में सबसे महत्वपूर्ण उनकी सूंड मानी जाती है.
- शिव महापुराण के मुताबिक, गणेश जी का शरीर लाल और हरे रंग का होता है.
- 3 देवी तुलसी गणेश भगवानव की ओर आकर्षित हो गईं थी और गणेश जी को विवाह का प्रस्ताव दिया.
- गणेश जी को विवाह का प्रस्ताव दे दिया. लेकिन गणेश जी ने इस प्रस्ताव से मना कर दिया था.जिसके बाद तुलसीदेवी ने गणेश जी को श्राप दिया कि उनके दो विवाह होंगे.

Facebook








