एक नजर में नम्रता पर दिल हार बैठे थे Mahesh Babu, उम्र का फासला नहीं बन पाया प्यार में रोड़ा
Mahesh Babu and Namrata at love at first sight, very romantic love story : एक नजर में नम्रता पर दिल हार बैठे थे Mahesh Babu, उम्र का फासला...
- महेश बाबू अपनी बेहरतीन एक्टिंग और हैंडसमनेस से लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करते हैं। साउथ के सुपरस्टार महेश किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू को ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ भी कहा जाता है।
- महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते स्टार्स में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग किसी भी बॉलीवुड सितारे को टक्कर दे सकती है। लेकिन कमाल की बात ये है कि शादी के इतने साल बाद भी उनके फैंस में ज्यादातर लड़कियां ही होती हैं।
- अपने क्यूट लुक्स से सबका दिल जीतने वाले महेश बाबू का जन्मदिन 9 अगस्त को आता है। लंबी-चौड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग रखने वाले महेश बाबू का दिल बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर पर आया था।
- नम्रता को पाने के लिए महेश बाबू को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। साउथ से लेकर नॉर्थ तक की लड़कियों के क्रश रहे महेश बाबू का दिल पहली ही मुलाकात में ‘फेमिना मिस इंडिया’ जीत चुकी अभिनेत्री नम्रता शिरोड़कर पर आ गया था।
- दोनों की पहली मुलाकात तेलुगू फिल्म ‘वामसी’ के मुहूर्त पर हुई थी। पहली मुलाकात में नम्रता को अपना दिल हार बैठे महेश बाबू को यह नहीं पता था कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही उनकी लव स्टोरी की भी शुरुआत हो जाएगी।
- पहली मुलाकात में ही महेश बाबू और नम्रता काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। फिल्म की शूटिंग जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे ही उनकी स्टोरी आगे बढ़ती गई और शूटिंग खत्म होने तक दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।
- फिल्म के अंत तक एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर चुके नम्रता और महेश ने आखिर तक अपना रिश्ता कबूल नहीं किया था। मीडिया तो दूर की बात है महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर के साथ अपने रिश्ते के बारे में परिवार को भी नहीं बताया था।
- शायद इसका कारण दोनों की उम्र में चार साल का फासला था, लेकिन आज तक भी दोनों के रिश्ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। महेश ने नम्रता को पांच साल तक डेट करने के बाद एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया था।
- दोनों ने अपने प्यार भरे इस रिश्ते को नाम देते हुए 10 फरवरी 2005 को सात फेरे लिए और पति-पत्नी बन गए। नम्रता ने पहले ही तय किया था कि वो शादी के बाद फिल्मी करियर को अलविदा कह देंगी और वो उन्होंने किया भी।

Facebook











