बच्चों के बेहतर विकास के लिए इन नैचुरल तेलों से करें मालिश, मिलेंगे कई बेहतरीन फायदे
Massage oil for babies: बच्चों के बेहतर विकास के लिए इन नैचुरल तेलों से करें मालिश, you will get many great benefits
- बच्चों के शारीरिक विकास को बेहतर करने के लिए मालिश जरूरी है। मालिश करने के लिए आप प्राकृतिक तेलों का उपयोग कर सकते हैं। बच्चों के बेहतर विकास के लिए मालिश का आवश्यकता होती है।
- मालिश के लिए कई लोग मार्केट में मौजूद तरह-तरह केमिकल वाले तेलों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन तेलों से बेहतर है कि आप नैचुरल तेल का उपयोग कर अपने बच्चों की हड़्डियों को मजबूत बनाए।
- गर्मियों के समय में आप बच्चों की नारियल तेल से मालिश कर सकते हैं। इससे उनकी स्किन को काफी फायदा पहुंचता है।
- लौंग का तेल बच्चों की मालिश के लिए अच्छा होता है। हालांकि इसमें आपको सहायक ऑयल जैसे – नारियल या फिर सरसों का तेल मिलाकर इस्तेमाल करना होगा।
- ऑलिव ऑयल से मसाज करने से बच्चों को शारीरिक विकास बेहतर तरीके से होता है।
- तिल के तेल से भी आप अपने बच्चों का मालिश कर सकते हैं। इससे हड्डियों को मजबूती मिलती है।
- बादाम तेल बच्चों की हड्डियों को मजबूती देता है। इसके साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है।
- लहसुन के तेल से आप बच्चों का मालिश कर सकते हैं। खासतौर पर सर्दियों के सीजन में यह काफी फायदेमंद है।
- बच्चों के मसाज के लिए सरसों तेल काफी हेल्दी माना जाता है। इस तेल से हड्डियों को अच्छी मजबूती मिलती है।

Facebook











