भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी फिटनेस और सिजलिंग लुक से अक्सर ध्यान खींचती रहती हैं।
40 की उम्र में भी मोनालिसा की फिटनेस कमाल की है। भोजपुरी फिल्मों और गानों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली मोनालिसा कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी है।
सोशल मीडिया पर भी मोनालिसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपने वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती है। अब हॉल ही में एक्ट्रेस ने 'स्त्री 2' के गाने "आयी नई" में अपनी अदाओं से दर्शकों मदहोश कर दिया है।
“ MOHINI “ ….. Aa Rahi hai ….#newshow #newlook #thankyougod #thankyouuniverse#shamshanchampa #shemarooumang (1)
हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी, खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। वीडियो में मोनालिसा का ‘मोहनी’ अवतार उनके फैंस को मदहोश कर रहा है। फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो पर तरह- तरह के कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे है।
मोनालिसा एक इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं। उन्होंने 2016 में बिग बॉस 10 में एक कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था। वे ‘नजर’ में मोहना राठौड़ की भूमिका निभाकर मशहूर हुई थीं।