Mouni Roy Photos इंटरनेट पर आते ही छाया मौनी रॉय का समर लुक, शॉर्ट व्हाइट स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखीं HOT
Mouni Roy Photos: Chhaya Mouni Roy's summer look was seen in a short white strapless dress as soon as it hit the internet
- Mouni Roy फैशनिस्टा मौनी रॉय वैसे तो हर लुक में गजब ढाती हैं, लेकिन शॉर्ट ड्रेसेज़ में उनका एक अलग ही स्वैग देखने को मिलता है। अपनी हालिया इंस्टाग्राम तस्वीरों में, बंगाली ब्यूटी को अपने अपार्टमेंट की विंडो के पास एक शॉर्ट स्ट्रैपलेस व्हाइट ड्रेस में पोज़ देते हुए नजर आ रहीं है। (Instagram/@imouniroy)
- Mouni Roy Hot मौनी रॉय की ये आउटफिट रितिका की क्लोदिंग लाइन ड्रामेबाज़ से है और उनका लुक स्टाइलिस्ट डिंकी निर द्वारा बनाया गया था। (Instagram/@imopuniroy)
- Mouni Roy Pics मौनी रॉय के दोस्त, एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी ने इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी शेयर किया। (Instagram/@imouniroy)
- Mouni Roy Images मौनी रॉय ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया – वो जीवन से प्यार करती थी और जीवन उसे वापस प्यार करता था ..। (Instagram/@imouniroy)
- Mouni Roy Pics सोशल मीडिया पर मौनी रॉय के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। (Instagram/@imouniroy)
- Mouni Roy Latest Pics कैमरे के लिए पोज़ देते हुए मौनी रॉय ने अपने बालों को खुला छोड़ दिया और न्यूड-स्मोकी मेकअप में नजर आईं। (Instagram/@imouniroy)
- Mouni Roy Latest Images वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी, उनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह भी नजर आएंगे। (Instagram/@imouniroy)

Facebook









