इतना ही नहीं निशा सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज शेयर कर अपने फैंस के दिलों और इंटरनेट पर आग लगाती रहती हैं। इनकी क्यूट स्माइल के कारण ये दर्शकों को और पसन्द आती हैं।
निशा गुरगैन अक्सर अपनी हॉट फोटोज को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। निशा ने अपनी अदाओं से लोगों के दिलों में खास जगह भी बनाई हैं।
निशा गुरगैन को 2019 में, लिप-सिंक टिकटॉक वीडियो, ‘मुझे याद है आता तेरी वो नज़रें मिलाना’ से अपार लोकप्रियता मिली और इस वीडियो पर उन्हें 2.5 मिलियन से अधिक लाइक्स भी मिले।
निशा गुरगैन का जन्म काठमांडू, नेपाल में 2 अक्टूबर 1997 को हुआ था। निशा गुरगैन एक नेपाली मॉडल भी हैं, निशा ने टिकटॉक पर बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी।
निशा अक्सर फैशन से संबंधित फोटोज शेयर करती हैं। निशा फैशन के मामलो में भी काफी एक्टिव हैं। निशा का इंस्टाग्राम आकउंट इस बात को साबित भी करता हैं।
निशा की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, निशा के फैंस उनकी फोटोज में खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
निशा ने टिक-टॉक प्लेटफॉर्म के जरिये अपनी पहचान पूरे देश बनाई, निशा एक काफी खूबसूरत मॉडल और इनफ्लूएंसर हैं। इसलिए ये लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपडेट रहती हैं।
निशा अपनी स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ बैपटिस्ट स्कूल, चंडीगढ़ से की है। एक Model और फेमस Social Media Influencer निशा गुरगैन अपने short videos को लेकर अक्सर ट्रेंड में बनी रहती हैं।
निशा के इंस्टाग्राम पर लगभग 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इन्होंने अपने इस अकाउंट पर करीब 700 से अधिक पोस्ट किए हैं जिनमें Photos और Videos शामिल भी हैं। वहीं Mx taka tak पर निशा गुरगैन के 10.1 मिलियन फॉलोअर्स और 223.2 मिलियन लाइक्स भी हैं।
बता दें कि 21 जून 2020 को सोशल मीडिया पर एक एमएमएस लीक हुआ था, जिसमें निशा गुरगैन का जिक्र हुआ था। बाद में, निशा ने इस विवाद पर स्पष्टीकरण के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव किया और कहा कि यह वीडियो उनका नहीं था, वीडियो को मॉर्फ किया गया था।
nisha
ni
ni