गौरी खान ने ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ भी शुरू किया और मुंबई में अपना इंटीरियर डिजाइनिंग स्टोर भी शुरू किया है। इसके बाद वे साल 2017 में गौरी खान डिज़ाइन्स नाम से एक डिज़ाइन स्टूडियो भी शुरू कर चुकी हैं।
गौरी खान के इस तस्वीर में गौरी ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। वन साइडर ऑफ शोल्डर जम्पशूट में गौरी का लुक काफी प्रोफेशन और ग्लैमरस है। अपने इस लुक को उन्होंने लाइनर आईज, मिनिमम मेकअप और अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ पूरा किया है।
फिल्म निर्माण और इंटीरियर डिजाइनिंग से गौरी खान को काफी पैसा भी मिलता है। जानकारी के अनुसार यह बात भी सामने आई है, कि गौरी खान की नेट वर्थ करीब 1600 करोड़ रुपए से भी अधिक है।
गौरी खान ने सबसे पहले फराह खान की निर्देशित फिल्म, "मैं हूँ ना" का निर्माण किया था, जो उस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म थी। गौरी सोशल मीडिया में अपनी फोटोज शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं।
आठ साल के लंबे अफेयर के बाद गौरी छिब्बर खान और शाहरुख़ खान 25 अक्टूबर1991 को शादी के गठबंधन में बंध गए। इनके तीन बच्चे भी हैं। आर्यन, सुहाना और अबराम खान।
2004 में शाहरुख़ खान और गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी की शुरुआत की। गौरी खान ने इस कंपनी के तहत अब तक आठ फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं।
गौरी खान का जन्म एक हिन्दू फैमिली में हुआ था, लेकिन शाहरुख़ खान से शादी के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म को अपना लिया और अपना नाम भी गौरी छिब्बर से गौरी खान कर लिया।
गौरी खान एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं, और वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की पत्नी भी हैं। गौरी खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की सह-निर्माता होने के साथ-साथ इंटरियर डिज़ाइनर भी हैं।
गौरी खान अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस क्र दिलो में आग लगाती हैं। इन तस्वीरों में गौरी महरून वन पीस पर पीच कलर की फैदर ड्रेस कैरी की हैं, इस लुक से गौरी बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही हैं।
WhatsApp Image 2022-09-21 at 2.20.11 PM