ऑस्कर विजेता रह चुकी मशहूर अभिनेत्री का निधन, शानदार था एक्टिंग करियर, देखें ख़ास तस्वीरें
ऑस्कर विजेता रह चुकी मशहूर अभिनेत्री का निधन, शानदार था एक्टिंग करियर, देखें ख़ास तस्वीरें Oscar winner and actress Louise Fletcher dies at 88
- हाॅलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि ऑस्कर विजेता और एक्ट्रेस लुईस फ्लेचर का 88 की उम्र में निधन हो गया। लुईस फ्लेचर के निधन की जानकारी परिवार ने एक रिपोर्ट में पुष्टि की है।
- लुईस फ्लेचर की मृत्यु फ्रांस के मोंटडुरस में उनके घर पर प्राकृतिक वजहों से हुई थी। उनके एजेंट डेविड शॉल ने कहा कि 23 सितंबर को उन्होंने अपने परिवार से अपने प्यारे घर के बारे में कहा था-मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने अपनी भलाई के लिए इतना अच्छा कुछ बनाया है।
- लुईस का एक्टिंग करियर 60 साल से ज्यादा का रहा है और इसमें टेलीविजन और फिल्में दोनों के कई परफॉर्मेंसेज शामिल थे।
- लुईस फ्लेचर मिलोस फॉरमैन के जरिए निर्देशित 1975 की फिल्म वन फ्लेव ओवर द कूकू नेस्ट में निभाए रोल नर्स रैच्ड के लिए जानी जाती थीं।
- उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 1976 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अकादमी पुरस्कार जीता था। ऑस्कर मिलने के अलावा उन्होंने लुईस अकादमी पुरस्कार, बाफ्टा पुरस्कार अपने नाम किया है।

Facebook







