फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा देगी सारा अली खान की ये तस्वीरें, लुक्स देख हैरान हुए सभी

pictures of Sara Ali Khan : अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी अदाओं और बोल्ड फीगर के लिए शुरू से ही चर्चा में रहती है।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 09:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

वैसे तो सारा ज्यादातर ट्रडिशनल ही अपने फोटोशूट्स रखती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने लुक को वेस्टर्न रखा है। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न या फिर बोल्ड लुक सारा हर लुक को अच्छे से कैरी करना जानती हैं।

मुंबई : pictures of Sara Ali Khan : अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी अदाओं और बोल्ड फीगर के लिए शुरू से ही चर्चा में रहती है। वो हमेशा अपने लुक्स से फैंस को अपनी और अट्रेक्ट करती हैं। सारा आए दिन अपने नए लुक्स के साथ स्पॉट होती है। इसी बीच वो जिम के बहार दिखी। इस दौरान सारा ने शॉर्ट्स और सफेद रंग का क्रॉप टॉप पहन रखा है।

pictures of Sara Ali Khan :  सारा के भिगे बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। उनका टोन और सेक्सी फिगर देखकर लोग उनकी तुलना सौतेली मां करीना कपूर से करने लगे। वहीं, सारा का फिगर काफी हॉट दिखा। नीचे देखें सारा अली खान की कुछ सेक्सी फोटोज…

सामने आई सारा अली खान की फोटोज में उनके द्वारा पहनी छोटी निक्कर सभी का ध्यान खींच रही है। लोग उनके ओवरऑल लुक को काफी पसंद कर रहे है।

निक्कर के साथ सारा अली खान ने जो टॉप कैरी कर रखा है वही काफी टाइट है और कंधे से खिसक भी रही है। फिर भी सारा अपने आउटफिट से कम्फर्टेबल नजर आ रही है।

pictures of Sara Ali Khan :  बता दें कि सारा अली खान अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती है। यदि वह किसी दिन जिम न अटेंड कर पाए तो घर पर ही अपना वर्कआउट सेंशन पूरा करती है।

pictures of Sara Ali Khan :  सारा अली खान इन दिनों अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में वह क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ एक रेस्त्रां में बैठी नजर आई थी। सामने आए वीडियो में उन्हें खाना ऑर्डर करते देखा गया था।