प्राची देसाई आज मना रही अपना 34वां जन्मदिन, मशहूर डारेक्टर के साथ नाम जुड़ने से लेकर इन बातों के लिए रही चर्चा में
Prachi Desai celebrating her birthday : टीवी जगत और बॉलीवुड की महशूर अभिनेत्री प्राची देसाई आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है।
मुंबई : Prachi Desai celebrating her birthday : टीवी जगत और बॉलीवुड की महशूर अभिनेत्री प्राची देसाई आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है। प्राची ने टीवी सीरियल्स में शानदार अभिनय करने के बाद फिल्मों में भी काम किया, लेकिन प्राची को फिल्मों से उतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई। प्राची देसाई फ़िलहाल फिल्मों से दूर हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म में नजर आ रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
आइए उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते है उनके बारे में कुछ ख़ास बातें…
Prachi Desai celebrating her birthday : प्राची देसाई का जन्म सूरज, गुजरात में 12 सितम्बर 1988 को हुआ था। पंचगनी से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पुणे से ग्रेजुएशन किया। माता पिता के अलावा उनके परिवार में एक छोटी बहन ऐशा देसाई हैं।

Prachi Desai celebrating her birthday : 2006 में एकता कपूर ने उन्हें अपने टीवी शो ’कसम से’ में बानी के किरदार के लिए राम कपूर के अपोजिट सलेक्ट किया। इस शो के जरिए प्राची को काफी प्यार मिला और हर घर में प्राची जाना पहचाना नाम बन गईं। इस शो की बदौलत प्राची ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए।

Prachi Desai celebrating her birthday : इसके बाद प्राची ने रियलिटी शो ’झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया। इसमें वे एक बार एलिमिनेट हो गई थीं और वाइल्ड कार्ड के जरिए फिर से एंट्री की। प्राची ने अपने डांसिंग हुनर के दम पर यह शो जीत लिया और एक नई पहचान कायम की।

Prachi Desai celebrating her birthday : प्राची की सफलता ने बॉलीवुड का भी ध्यान खींचा। अभिषेक कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म ’रॉक ऑन’ में मौका दिया और यहीं से उनके बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत हुई।

Prachi Desai celebrating her birthday : प्राची ने ’लाइफ पार्टनर’, ’वंस अपॉन अ टाइम इन मुम्बई’, ’बोल बच्चन’, ’आई, मी और मैं’, ’पुलिसगिरी’, ’एक विलेन’ जैसी कई फिल्मों में अलग अलग किरदार निभाए।

Prachi Desai celebrating her birthday : कई फिल्में करने के बावजूद प्राची को उतने बेहतरीन किरदार निभाने का मौका नहीं मिला, जैसा वे चाह रही थीं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि बॉलीवुड में आउटसाइडर के लिए जगह बनाना आसान नहीं है।

Prachi Desai celebrating her birthday : फिल्म बोल बच्चन के बाद प्राची देसाई और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय डायरेक्टर रोहित शेट्टी के रिलेशनशिप में होने की खबर आई थी।

Prachi Desai celebrating her birthday : एक बार कास्टिंग काउच को लेकर भी प्राची अपनी बात रख चुकी है। हाल ही में प्राची फिल्म ’फॉरेंसिक’ में नजर आई थीं। 24 जून को रिलीज हुई यह फिल्म मलयालम फिल्म का रीमेक थी। इसमें उनके साथ विक्रांत मेसी और राधिका आप्टे भी थे।


Facebook



