Raju Srivastav Death: 50 रुपये से शुरू हुआ कॉमेडी किंग का सफर, जॉनी लीवर बने लाइफ के सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट
Raju Srivastav Special journey of life started from Rs 50, Johnny Lever became turning point: 50 रुपये से शुरू हुआ कॉमेडी किंग का सफर....
- नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है, ये बताते हुए हमें बेहद ही दुःख हो रहा है लेकिन ये सच हैकि राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। इसके पहले वे कोमा में लंबे समय तक रहे थे, जिसके बाद आज उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली है।
- राजू श्रीवास्तव का पिछले 40 दिनों से इलाज चल रहा था। जिसके बाद आज उन्होंने 58 साल की उम्र मे अंतिम सांस ली। बता दें उनको 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।
- बात करें उनके संघर्ष भरे जीवन कि तो राजू श्रीवास्तव ने कानपुर की गलियों से निकलकर मुंबई की फिल्मी दुनिया में काफी शोहरत कमाई। 80 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले राजू श्रीवास्तव को टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से घर-घर में पहचान मिली।
- राजू श्रीवास्तव ने न सिर्फ कॉमेडी करके लोगों को खूब हंसाया, बल्कि फिल्मों में एक्टिंग करके भी दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई थी। कानपुर से निकलकर मुंबई तक का सफर काफी लंबा और संघर्ष भरा रहा। आपको पता ही होगा कि उनके फैंस उन्हें राजू श्रीवास्तव से ज्यादा गजोधर भैया कहकर बुलाते हैं।
- राजू श्रीवास्तव का जीवन बेहद संघर्ष भरा रहा। राजू जब कानपुर से मुंबई पहुंचे तो उनका सफर आसान नहीं थी, अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। एक बार तो उनकी जिंदगी में ऐसा समय आया जब राजू को पैसों की तंगी होने की वजह से उन्हें मुंबई में ऑटो भी चलाना पड़ा।
- लेकिन कहते हैं न किस्मत कभी भी पलट सकती है। एक दिन जब वो मुंबई की सड़कों पर ऑटो चला रहे थे, तभी अचानक उनकी किस्मत पलटी और एक कॉमेडी शो में उन्हें ब्रेक मिला। इस शो से उनको कॉमेडी शो में काम मिलना शुरू हो गया। इसके साथ ही बता दें कि उन्होंने दूरदर्शन के ‘टी टाइम मनोरंजन’ में काम किया है, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ से मिली।
- एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि जब वो मुंबई, अपने करियर की शुरुआत में आए थे तो उस वक्त लोग कॉमेडी को ज्यादा अहमियत नहीं देते थे। उन्होंने बताया कि उस दौरान बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लिवर साहब को देखकर साहस मिलता था। उस वक्त उन्हें कॉमेडी शो करने के महज 50 रुपये मिलते थे।
- आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ में एक ‘गजोधर भैया’ का किरादार निभाया करते थे। उनके इस किरादार ने लोगों के दिलों पर अलग पहचान बनाई। इसके बाद वो गजोधर भैया के नाम से पहचाने जाने लगे। लोगों को उनका ये किरदार इतना पसंद आया कि उनके फैंस आज भी उन्हें गजोधर भैया कहते हैं।

Facebook










