Raveena Tandon Birthday: कई बेहतरीन प्रस्तावों को ठुकरा कर अभिनेत्री ने चुनी थी केजीएफ2…जानें रवीना टंडन से जुड़े रोंचक तथ्य
Raveena Tandon Birthday The actress chose KGF2 after turning down many excellent offers कई बेहतरीन प्रस्तावों को ठुकरा कर अभिनेत्री ने चुनी थी केजीएफ2
- भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री रवीना टंडन आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रही हैं।26 अक्टूबर 1974 को रवीना का जन्म मुंबई में हुआ था।
- रवीना टंडन का शुरूआती फ़िल्मी करियर बेहद शानदार रहा था। उनकी डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। उसके बाद वह मोहरा, दिलवाले जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आयीं।
- रवीना ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों के प्रस्तावों को मना कर दिया। जिसका अफ़सोस शायद उन्हें उन फिल्मों के रिलीज हिने के बाद हुआ होगा। अगर रवीना उन फिल्मों में अभिनय करती तो, शायद वह उस दशक की बेहतरीन अभिनेत्रीयोँ की फेहरिस्त में शामिल हो सकती थी।
- 1995 में वह फिल्म जमाना-दीवाना में सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख़ संग रोमांस करती हुई नजर आई। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर नही खीच पायी। जिसके चलते फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी फ्लॉप साबित हुई थी।
- रवीना की फिल्मी जोड़ी लगभग सभी कलाकारों के साथ बेहकरीन नजर आई लेकिन गोविंदा के साथ इनकी फिल्मों ने कमाल कर दिया। एक एक बाद एक फिल्में हिट साबित हुए।
- 2022 में आई फिल्म केजीएफ में रवीना को आखिरी बार देखा गया था। जिसमें उनके गरम मिजाजी राजनेता के रुप को लोगों ने खूब प्रशंसा की थी।
- रवीना टंडन की शादी बिजनेस मैन अनिल थंडानी से हुई है। उनके तीन बेटियां हैं और एक बेटा हैं। जिनमे बेटियोँ को उन्होंने गोद लिया हैं।
- साल 2001 में आई फिल्म दामन के लिए रवीना को भारत सरकार की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब दिया गया। रवीना ने अभी तक 9 अलग अलग बड़े फिल्म सम्मान हांसिल किए हैं।

Facebook










