सनातन पौराणिक कथा पर आधारित होगी समांथा की ये फिल्म, ट्रेलर देखकर दिल खुश हो जाएगा
सनातन पौराणिक कथा पर आधारित होगी समांथा की ये फिल्म : Samantha's film will be based on Sanatan mythology, heart will be happy after watching the trailer
- समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म शाकुंतलम को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे है। लेकिन सही डेट नहीं मिल पाने के कारण शाकुंतलम लटकी हुई है।
- शाकुंतलम फिल्म तेलुगु भाषा में बनी माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म कालिदास के नाटक शकुंतला पर आधारित है जिसे हम अभिज्ञानशाकुंतलम के नाम से भी जानते हैं।
- इस कहानी में सामंथा, शकुंतला के किरदार में नज़र आएंगी वहीं मलयालम के एक्टर देव मोहन फिल्म में राजा दुष्यंत का किरदार निभाते दिखेंगे।
- ये प्यारी लव स्टोरी फिल्म है जिसका साऊथ के दर्शक और सामंथा के फैंस काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ ही साथ 3डी वर्जन में दिखाया जाएगा। इसके पहले दक्षिण भाषा और हिंदी भाषा दोनों में ही शकुंतला फिल्म बन चुकी है।
- 1943 के आसपास मशहूर निर्देशक वी शांताराम ने भी शकुंतला फिल्म बनाई थी। जिसमें भारतीय परम्परा, ऋषियों का सम्मान और महिमा, ऋषियों की उपयोगिता, प्रेम कहानी और अद्भुत हिन्दू धर्म को गर्व महसूस कराने वाली कहानी देखने को मिली थी।
- फिल्म भारतीय संस्कृति और हिन्दू संस्कृति और साहित्य को गर्व महसूस कराने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। मेकर्स की माने तो इस फिल्म में राजा दुष्यंत का किरदार निभा रहे देव मोहन आपको तलवारबाजी और घुड़सवारी करते हुए तो दिखेंगे
- इसके अलावा फिल्म को उसी ढंग से प्रस्तुत करने की भी कोशिश की गई है जैसे कालिदास ने, शकुंतला नाटक लिखा था।
- इसके अलावा फिल्म को उसी ढंग से प्रस्तुत करने की भी कोशिश की गई है जैसे कालिदास ने, शकुंतला नाटक लिखा था।

Facebook










