Smriti Chowk: लता मंगेशकर के भजन के साथ होगी अयोध्या में एंट्री, देखें 14 टन के वीणा की खूबसूरत तस्वीरें
Smriti Chowk: लता मंगेशकर के भजन के साथ होगी अयोध्या में एंट्री, देखें 14 टन वीणा की तस्वीरें Entry to Ayodhya with Lata Mangeshkar's hymn
- इसका डिजाइन राम सुतार फाइन आर्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा तैयार किया गया है और इसे नोएडा से अयोध्या पहुंचने में तीन दिन लगे हैं। सूत्रों की माने तो खुद मुख्यमंत्री योगी इसका उद्घाटन कर सकते है। इसके लिए सीएम 28 सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे।
- यहां लाइट और साउंड का ऐसा समन्वय होगा कि यहां से स्वर कोकिला द्वारा गाए गए श्री राम के भजन और वीणा के मधुर ध्वनि लोगों को लगातार सुनाई देती रहेगी। लगभग 8 करोड़ से बनने वाले लता स्मृति चौराहा लता मंगेशकर के जन्मदिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ का खास तोहफा होगा।
- यह स्मृति, स्वर कोकिला के 28 सितंबर को मनाए जाने वाले जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास तोहफा और समर्पण होगा। अयोध्या के मुख्य प्रवेश द्वार के नया घाट चौराहे को लता मंगेशकर चौराहा घोषित किया गया है। इसके निमार्ण का काम लगभग पूरा हो गया है।
- इस वीणा पर माता लक्ष्मी और सरस्वती के साथ दो मोर भी बने हुए हैं। यह 70 कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस वीणा की ऊंचाई करीब 12 मीटर यानि 40 फिट है, जबकि चौड़ाई 10 फिट है।
- अब राम भक्तों को अयोध्या में प्रवेश के साथ ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर की वीणा और भजन के स्वर सुनाई देंगे, क्योंकि लता मंगेशकर चौक पर 14 टन वजनी वीणा की स्थापना की जा रही है।

Facebook







