श्रीलंकन ब्यूटी क्वीन जैकलीन फर्नांडिस से जुड़े कुछ तथ्य, जानें यहां…
- श्री लंकन ब्यूटी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘अलादीन’ से 2009 में शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म में उन्हें रितेश देशमुख के अपोजिट कास्ट किया गया था। अपने एग्जॉटिक लुक और चुलबुले अंदाज के लिए जैकलीन फर्नांडीस बॉलीवुड में जानी जाती हैं।
- किक, हाउसफुल और जुड़वा 2 जैसी फ़िल्में जैकलीन फर्नांडिस के लिए काफी लकी साबित हुई हैं। रेस 3 में कुछ स्टंट्स ने बॉलीवुड में उनकी एक अलग पहचान बना दी है।
- जैकलीन फर्नांडीस का नाम बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन डांसर्स में भी शुमार है। वह अपने पोल डांस और मूव्स के लिए फेमस हैं। इसके साथ जैकलीन फर्नांडीस फिटनेस फ्रीक भी हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ हेल्थ से आधारित टिप्स साझा करती रहती हैं।
- जैकलीन फर्नांडिस पोल डांस की एक माहिर खिलाड़ी हैं। जेंटलमैन जैसी कई फिल्मों में हमने जैकलीन फर्नांडीस को पोल डांस करते हुए देखा था। मगर जैकलीन फर्नांडिस ने यह बताया था कि वह किसी इवेंट में पोल डांस नहीं करना चाहती हैं।
- मीडिया से बात करते समय एक बार सलमान खान ने यह बताया था कि जैकलीन फर्नांडीस फिल्म लंदन ड्रीम्स से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं। हालांकि इस फिल्म को बनने में काफी समय लग रहा था इसलिए जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म अलादीन से बॉलीवुड डेब्यू करने का सोचा।
- बहुत कम लोग यह जानते हैं कि जैकलीन ने अपना करियर पत्रकारिता में बनाया था। ऑस्ट्रेलिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री लेने के बाद वो श्रीलंका आ गई थीं और वहां टीवी रिपोर्टिंग और टेलीविजन शो होस्ट किया करती थीं।

Facebook








