सनी लियोनी का जन्म 13 मई 1981 को कनाडा के एक पंजाबी परिवार में हुआ और उनका बचपन का नाम करनजीत कौर वोहरा है-0
सनी लियोनी के पिता का जन्म तिब्बत में हुआ था और बाद में वो कनाडा शिफ्ट हो गए थे। सनी लियोनी की माँ का जन्म हिमाचल के जिला सिरमौर के एक गांव में हुआ था, इस तरह से देखा जाये तो सनी लियोनी आधी भारतीय भी हैं।
सनी लियॉन ने बेकरी में भी काम किया है। सनी बचपन में एथलेटिक्स रह चुकी है, और उन्होंने लड़कों के साथ कई बार हॉकी खेला है
सनी लियोनी के नाम के साथ पैंटहाउस मैगजीन के पहले रह चुके मालिक बॉब गुशिऑनी ने लियोनी शब्द जोड़ा था
Bomb Blast Near Sunny Leone Fashion Show
सनी भगवान को मानती है, और जब भी उन्हें समय मिलता है, वो अपने पति के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सद्धि विनायक मंदिर जाती हैं
44