ये हैं भारत के पांच सबसे नामी उद्योगपति, फोर्ब्स के अनुसार इतना है इनका नेट वर्थ
- रतन टाटा देश के उन उद्योग पतियों में आते हैं जो अपनी सलाना कमाई का 65 फीसदी हिस्सा चैरिटी में दान करते हैं। जिसका मकसद देश के उस तबके को मदद करना है जहां सरकार के हांथ नही पहुंच पा रहे है। 2022 के फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार रतन टाटा के पास 291 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ हैं। इनका जन्म 28 दिसंबर 1937 में हुआ था।
- देश की नामी टेक सॉफ्टवेयर कंपनी में से एक विप्रो के चेयर मैन अजीम प्रेम जी का नाम भी उन उद्योगपतियो में दर्ज है जो अपनी कंमाई का एक हिस्सा देश की जनता के लिए दान करते हैं। फोर्ब्स की 2022 के रिपोर्ट के अनुसार अजीम प्रेम जी के पास 8.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नेट वर्थ है। जिसमें से हर साल 39 फीसदी वो चैरिटी के लिए दे देते है।
- बिरला ग्रुप के चेयर मैन कुमार मंगलम बिरला का नाम भी देश के टॉप उद्योह पतियो की लिस्ट में दर्ज है। इनकी नेट वर्थ 15 अमेरिकी बिलियन डॉलर है। बिरला सीमेंट से लेकर आइडिया सिम तक सब के मालिक हैं कुमार मंगलम बिरला।
- दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की बात करें तो $139.7B अमेरिकी डॉलर का नेट वर्थ खाने के तेल से लेकर पोर्ट और लॉजिस्टिक और कई अन्य क्षेत्रो में इनकी बाद शाहत कायम है।
- दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास फोर्ब्स के अनुसार $96.1B के नेट वर्थ की संपत्ति है। रिलायंस जिओ से लेकर पेट्रोल पंप तक बहोत सारी कंपनी के मालिक है मुकेश अंबानी।

Facebook







