KARAN SINGH BOHRA
KARAN
4
5
6
7
8
KARAN VIR 2
एक्टर करणवीर बोहरा का जन्म 28 अगस्त, 1982 को जोधपुर, राजस्थान, भारत में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था
करणवीर बोहरा ने अपनी शुरुआती पढाई जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई से प्राप्त की है
19 अक्टूबर 2016 को, वे जुड़वां लड़कियों, वियना बोहरा और राया बेला बोहरा के माता-पिता बने।
2007 में, बोहरा ने अपना नाम मनोज से करणवीर में बदल लिया।
बोहरा ने 1990 में बॉलीवुड फिल्म तेजा में युवा तेजा की भूमिका निभाकर बाल कलाकार के रूप में अपनी पहली ऑन-स्क्रीन उपस्थिति दर्ज की
करणवीर बोहरा ने बैचलर की डिग्री करसिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से की
करणवीर ने कई सरे टीवी शो में काम कर चुके है , जैसे की ‘क़ुबूल है’ कसौटी जिंदगी की , नच बलिए 4 , झलक दिखला जा 5, नागिन 2, बिग बॉस 12 आदि टीवी शो में काम कर चुके है
करणवीर बोहरा ने 2006 में बेंगलुरु में मॉडल-वीजे तीजय सिद्धू से शादी की थी