Janmashtami 2023 : जन्माष्टमी में इस तरह करें श्री कृष्ण की पूजा, प्रसंन्र हो जाएंगे भगवान, जाने पूजन विधि और सामग्री
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हरे, पीले, लाल एवं मोरपंख से बने वस्त्र, फूलों वाले वस्त्र, जरदोरी आदि जैसे वस्त्र लड्डू गोपाल को पहनाने चाहिए ऐसा करने से कान्हा आपसे प्रसन्न होंगे.
- 1. वस्त्र श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हरे, पीले, लाल एवं मोरपंख से बने वस्त्र, फूलों वाले वस्त्र, जरदोरी आदि जैसे वस्त्र लड्डू गोपाल को पहनाने चाहिए ऐसा करने से कान्हा आपसे प्रसन्न होंगे.
- 2. बांसुरी बांसुरी कान्हा की अत्यंत प्रिय वस्तु मानी गयी है. कहा जाता है कि इसके बिना कान्हा जी का श्रृंगार अधूरा है. बांसुरी को सरलता और मिठास का प्रतीक माना जाता है इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी पर छोटी सी बांसुरी कान्हा के हाथों में अवश्य रखें. बांसुरी घर में रखने से मां लक्ष्मी आकर्षित होकर घर में प्रवेश करती हैं.
- 3. मोर मुकुट मोर पंख के बिना श्रीकृष्ण का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. श्रीकृष्ण को मोरपंख सबसे होता है. मोर मुकट भव्यता और सम्मोहन का प्रतीक है. यह दुखों को दूर करके जीवन में खुशहाली लाता है. इसलिए जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण मूर्ति पर मोर मुकुट जरूर लगाएं. ऐसा करने पर कान्हा जी प्रसन्न होकर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.
- माला जन्माष्टमी के पर्व पर श्रीकृष्ण और लड्डू गोपाल को विशेष रूप से वैजयंती की माला या मोतियों की माला पहनाएं. कान्हा जी को चाहें तो लाल या पीले फूलों की बनी माला भी पहना सकते हैं. घर में वैयजंती की माला रखना बहुत शुभ माना गया है. पूजा के समय कान्हा जी को वैजयंती की माला जरुर पहनाएं.
- . माखन माना जाता है कि कृष्ण जी को और लड्डू गोपाल को माखन अत्यंत प्रिय है. यदि कोई भक्त जन्माष्टमी के पर्व पर लड्डू गोपाल को माखन और मिश्री का भोग लगाता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. माखन का भोग लगाने के बाद लोगों में भी बांटना चाहिए.
- टीका श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाल लड्डू गोपाल के माथे पर रोली एवं चंदन का टीका अवश्य लगाना चाहिए जिससे आपके जीवन में मधुरता आएगी और आप सुख-समृद्धि का जीवन व्यतीत करेंगे.
- बाजूबंध और कड़े कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का पूजा के समय सोने या चांदी के कड़े से श्रृंगार करने से जीवन में आ रही बधाएं दूर होती हैं और आप कठिनाओं से मुक्त हो जाएंगे.
- . कुंडल कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कन्हैया जी के कानों में सोने, चांदी या मोती से बने हुए कुंडल अवश्य पहनाएं, इससे वे प्रसन्न होते हैं.
- पाजेब और कमरबंध श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए चांदी से बनी पायल या पाजेब बाल गोपाल के दोनों चरणों में जरूर पहनाएं और साथ ही कमर में कमरबंध पहनाना न भूलें.

Facebook










