एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने जा रही ‘जिद्दी दिल माने ना’ की ये फेम, इन तस्वीरों से बटोर रही सुर्खियां
Kaveri Priyam Photos: 'जिद्दी दिल माने ना' की एक्ट्रेस कावेरी प्रियम नए शो 'दिल दिया गल्लां' में अमृता की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। 'Ziddi Dil Mane Na' actress Kaveri Priyam is going to rock the new show 'Dil Diya Gallan'
- Kaveri Priyam Photos: अपने पहले टीवी शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में एक नेगेटिव रोल निभाने के लिए खूब सराहना बटोर चुकी कावेरी अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो एक फैमिली ड्रामा है।
- ‘जिद्दी दिल माने ना’ की एक्ट्रेस कावेरी प्रियम नए शो ‘दिल दिया गल्लां’ में अमृता की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह शो अपने बच्चों के साथ मतभेदों के कारण माता-पिता के दर्द और पीड़ा के बारे में है।
- यह अमृता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता का दर्द जानती है और अपने माता-पिता और दादा-दादी के बीच मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करती है।
- अपने पहले टीवी शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में एक नेगेटिव रोल निभाने के लिए खूब सराहना बटोर चुकी कावेरी अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो एक फैमिली ड्रामा है।
- एक्ट्रेस ने बताया, कि ‘मैं तीसरी पीढ़ी को दर्शाने वाला एक बेहद दिलचस्प किरदार निभा रही हूं, जोकि परिवारों में एक नई सोच लेकर आता है।
- टीवी एक्ट्रेस कावेरी प्रियम इन दिनों अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिन्हें खुद कावेरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
- इन तस्वीरों के जरिए कावेरी ने ग्लैमर का तड़का लगाया है, फैंस उनकी इन तस्वीरों के दीवाने हो रहे हैं। कावेरी द्वारा इंस्टा पर हाल के दिनों पर शेयर की गईं इन सारी तस्वीरों को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। कावेरी की तस्वीरों पर उनके चाहने वाले लगातार कमेंट कर उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Facebook









