Martyr ASP Akash Rao/Image Credit: IBC24
Akash Rao Last Rites Video: रायपुर। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में हुए IED ब्लॉस्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरपुंजे सोमवार को शहीद हो गए। आज उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार में शहर वासियों की भारी भीड़ उमड़ी। श्मशान घाट में भी शहीद आकाश राव को पुलिस के अफसरों और शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी। शमशान घाट में भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इतना ही नहीं अंतिम यात्रा में रास्ते भर देश भक्ति गीतों की धुन बजती रही। इन सबके बीच सबसे ज्यादा भावुक कर देने वाला पल ये था कि, छोटी बेटी ने श्रद्धांजलि दी। वहीं, शहीद को उनके 9 वर्षीय बेटे सिद्धांत ने मुखाग्नि दी।
6 वर्षीय बेटी ने पिता को दी श्रद्धांजलि
गिरपुंजे के माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों सहित उनके परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे। गिरपुंजे को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री साय ने संवाददाताओं से कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।साय ने कहा, ”हमने एक बहादुर और प्रतिबद्ध अधिकारी खो दिया है। नक्सलियों ने हताशा में कायरतापूर्ण कृत्य किया है। नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और इसका अंत निश्चित है।” श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जब गिरेपुंजे के 9 वर्षीय बेटे ने हाथ जोड़कर दिवंगत पिता के पार्थिव शरीर को नमन किया तब वहां सभी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान उनकी 6 वर्षीय बेटी को एक अन्य रिश्तेदार गोद में उठाए हुए था।
बुरी तरह घायल हुए थे ASP आकाश राव
बता दें कि, गश्त में निकले ASP आकाश राव नक्सलियों के प्लांट किये गये IED की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उनके साथ ही कोंटा के थाना प्रभारी और एसडीओपी सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है। प्रदेश के सीएम साय ने ASP आकाश राव गिरपुंजे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है। गिरपुंजे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिनते हुए अंत के करीब है।
पिछले साल से सुकमा में एएसपी के पद पर थे आकाश राव
मालूम हो की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी 42 वर्षीय आकाश राव गिरपुंजे पिछले वर्ष मार्च से सुकमा में एएसपी (कोंटा क्षेत्र) के पद पर कार्यरत थे। रायपुर शहर के माना इलाके में स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की चौथी बटालियन के मुख्यालय में गिरपुंजे को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
सीएम सहित मंत्रियों ने दिया कंधा
सीएएफ की चौथी बटालियन के मुख्यालय में जब गिरपुंजे के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे एक मिनी ट्रक में रखा जा रहा था, तब सीएम साय, रमन सिंह, विजय शर्मा, अरुण साव और अधिकारियों ने उसे कंधा दिया। इससे पहले यहां कुशालपुर क्षेत्र में गिरपुंजे के निवास से ताबूत में रखे उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजे मिनी ट्रक में सीएएफ की चौथी बटालियन के मुख्यालय ले जाया गया। सड़क पर लोगों की भारी भीड़ देशभक्ति के नारे लगा रही थी। इसके बाद गिरपुंजे के पार्थिव शरीर को महादेव घाट ले जाया गया जहां बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार के लिए उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।